गोपालगंज

गोपालगंज सदर एसडीओ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

गोपालगंज सदर एसडीओ वर्षा सिंह ने शुक्रवार को कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया ।औचक निरीक्षण के क्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में घोर अनियमितता और लापरवाही पाई गई। एसडीएम ने हॉस्टल की वार्डन और अकाउंटेंट की जमकर फटकार लगाते हुए उनसे अविलंब व्यवस्था में बदलाव का निर्देश दिया। वही बाल विकास परियोजना कार्यालय में एक साल से केंद्रों का खाता संचालन नहीं होने को लेकर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही सभी केंद्रों का खाता संचालन अभिलंब शुरू करने का निर्देश सीडीपीओ को दिया।

एसडीएम ने कहा की आंगनवाड़ी केंद्रों के सेविका और सहायिका चयन में अनियमितता की भी शिकायत मिली है। जिसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन केंद्रों पर खाता संचालन अब तक शुरू नहीं किया गया है और बच्चों को पोषाहार का लाभ नहीं मिल रहा है। उसे तत्काल शुरू किया जाए। बाल विकास परियोजना कार्यालय के क्रियाकलाप को लेकर मिल रही शिकायतों पर भी एसडीएम ने सीडीपीओ की जमकर क्लास लगाई। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्रावास की निरीक्षण के क्रम में घोर लापरवाही पाई गई।

वार्डन द्वारा बताया गया कि कुछ 67 छात्राएं इस छात्रावास के लिए नामांकित है। जबकि छात्रावास में मात्र 30 लड़कियों के रहने के लिए ही आवश्यक सुविधाएं पाई गई। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में कुल 39 छात्राएं उपस्थित मिली। जिन के लिए 14 बेड लगाए गए थे।

एसडीएम ने छात्रावास की भोजन की गुणवत्ता की जांच पड़ताल भी की जिसमें तमाम कमियां पाई गई। हॉस्टल के बेड की चादर साफ-सुथरी नहीं थी और शौचालय भी बेहद खराब हालत में पाया गया। छात्रावास की व्यवस्था पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वार्डन और अकाउंटेंट को जमकर फटकार लगाई। एसडीएम ने छात्रावास की व्यवस्था अविलंब चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया। साथ ही कहा की छात्रावास की वार्डन से शो कॉज किया जाएगा और जवाब मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जांच के क्रम में बाल विकास परियोजना की डीपीओ सह श्रम अधीक्षक मनोज दुबे भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!