गोपालगंज डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से बैकुंठपुर के कई सवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण
गोपालगंज: विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरशद अजीज व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान डीएम व एसपी ने विस क्षेत्र की कई बूथों का निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध जनसुविधाओं का हाल जाना। साथ ही भयमुक्त व सुरक्षित मतदान कराने के संबंध में वोटरों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया।
डीएम व एसपी ने बैकुंठपुर प्रखंड की दिघवादुबौली व उसरी और सिधवलिया प्रखंड की करसघाट व बरहिमा पंचायत की कई बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को बूथों पर दिव्यांगों के लिए रैंप, शौचालय, बिजली, पेयजल व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने से संबंधित कई निर्देश दिए। बूथों पर पुलिस बल की तैनाती के संबंध में भी चर्चा की। इसके बाद क्षेत्र के वोटरों के पास पहुंचकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बातचीत की। जिसमें वोटरों ने कुछ समस्याएं बतायीं तो उसके निदान का आश्वासन दिया। उधर, डीएम व एसपी के दौरे को लेकर स्थानीय पदाधिकारी काफी मुस्तैद दिखे।