गोपालगंज शहर के कई चौक चौराहों पर चला मास्क जांच अभियान, 24 लोगों से वसूला गया जुर्माना
गोपालगंज: कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में मास्क जांच को लेकर अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान बगैर मास्क के घरों से निकले 24 लोगों से जुर्माना राशि की वसूली की गई।
सदर अंचल के सीओ विजय कुमार सिंह की देखरेख में चले मास्क जांच अभियान के दौरान बगैर मास्क के पैदल व दोपहिया वाहनों से जा रहे लोगों से सख्ती दिखाते हुए उनसे जुर्माना राशि वसूल की गई। इस अभियान के दौरान शहर के मौनिया चौक, डाकघर चौक, जादोपुर पथ, बंजारी चौक व अंबेडकर चौक पर औचक मास्क जांच का अभियान चलाया। जांच के दौरान उन्होंने कई बाइक व चारपहिया वाहन चालकों को बगैर मास्क के वाहन चलाते देखकर उन्हें रोका और उनसे जुर्माना मद में 50-50 रुपये की वसूली की।
सीओ ने बताया कि मास्क जांच के दौरान जिन लोगों से जुर्माना राशि की वसूली की गई, उन्हें दो-दो मास्क निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। जांच अभियान के दौरान सीओ ने बगैर मास्क के सब्जी की दुकानों के अलावा अन्य दुकानों पर बैठे दुकानदारों को भी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। सीओ ने लोगों से बगैर मास्क के घर से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए कहा कि खुद के अलावा परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क आवश्य पहनें।