गोपालगंज: स्नातक में नामांकन के लिए 21 सितम्बर से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, 5 अक्टूबर तक हो गया रजिस्ट्रेशन
गोपालगंज के कमला रॉय कालेज में स्नातक के ऑनलाइन नामांकन के लिए 21 सितम्बर से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है। सभी कॉलेजों में स्नातक में नामाकन के इच्छुक छात्रों को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बगैर किसी भी विद्यार्थी का नामाकन स्वीकार नहीं होगा। अधिकारियों का दावा है कि नामांकन के लिए इस बार विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालय में भटकना नहीं पड़ेगा।
कमला रॉय के प्रिंसिपल रुकशाना खातून ने बताया कि 21 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 10 अक्टूबर को मेरिट लिस्ट प्रकाशित होगा और 14 अक्टूबर तक त्रुटि सुधार का समय रहेगा। वहीं 28 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक एड्मिसन की प्रतिक्रिया चलेगी जिसमे छात्र-छात्राएं अपना नामांकन करा सकेंगे। स्नातक के साथ-साथ पीजी के एडमिशन के लिए भी आवेदन शुरू हो गया है जो बच्चे चाहें वो अपना एडमिशन करवा सकते हैं।