गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड कार्यालय में शिविर लगा कर 186 दिव्यांगों के बीच हुआ उपकरण वितरित
गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय केन्द्र सरकार के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के तत्वावधान में समाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन व बैकुंठपुर विधायक प्रेमशंकर यादव ने प्रखंड के चयनित 186 दिव्यांग लाभार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार के 360 सहायक उपकरणों का वितरण किया।
शिविर को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सूबे की नीतीश सरकार विकास के प्रति कृतसंकल्पित है। इस योजना अंतर्गत जिले के सभी दिव्यांगों को लाभ पहुंचाया जाएगा। बैकुंठपुर विधायक ने कहा कि सांसद के अथक प्रयास से यह योजना पूरे बिहार में पहली बार गोपालगंज में शुरू हुई है। जिसके अंतर्गत दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है। शिविर में दिव्यांगों के बीच 87 ट्राइसाइकिल, 40 फोल्डिंग व्हील चेयर, सात सीपी चेयर, 124 बैसाखी, 48 वाकिंग सटीक, 21 एमएसआईडी किट, पांच रोलेटर, दस श्रवण यंत्र, चार एलईडी किट, चार सेलफोन और दस कृत्रिम अंग व कैलिपर्स का वितरण किया गया।