गोपालगंज: राजद समर्थको ने बेरोजगारी और सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के खिलाफ किया प्रदर्शन
गोपालगज में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवाहन पर देश में बढ़ते बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ कुछ स्वयंसेवी संगठनों और बेरोजगार युवा साथियों से अपील के बाद आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बेरोजगार युवको, शिक्षको और राजद समर्थको ने अपने अपने घर की लाइट बंद कर दीप, दिया, मोमबत्तियां और लालटेन जला कर राजद के समर्थन में एनडीए सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
राजद नेता महंथ सत्यदेव दास ने बताया कि एनडीए सरकार में बहुत से व्यवसायी और छोटे व्यापार करने वालों का धंधा-रोजगार बंद हो गया है। सरकार द्वारा भर्ती बंद कर दी गयी है। वर्षों से परीक्षा नहीं ली जा रही। नौकरियों और आवेदन फ़ॉर्म की फ़ीस के नाम पर सरकार ने अरबों रुपए वसूल कर पूँजीपतियों में बाँट दिए। इस ड़बल इंजन सरकार द्वारा थोपी गयी इस महामंदी और महा बेरोज़गारी के दौर में हम एकजुटता के साथ बेरोजगार मित्रों के साथ है। अगर राजद की सरकार बनी तो बेरोजगारों को रोजगार, शिक्षको को सामान काम के बदले सामान वेतन और छोटे छोटे ब्यापारियो को सुबिधा दिया जायेगा।