गोपालगंज के फुलवरिया में कार ने साइकिल को मारी टक्कर, साइकिल सवार अधेर की मौके पर मौत
गोपालगंज के फुलवरिया के जीन बाबा स्थान के समीप अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने साइकिल को टक्कर मर दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था की साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साइकिल पर सवार अधेड़ की पोती मामूली रूप से घायल हो गई। घटना की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि फुलवरिया के गिदहा मलाही टोला गांव निवासी 55 वर्षीय दूधनाथ सहनी अपनी पोती सीता कुमारी को साइकिल पर बैठाकर अपने घर से बथूआ बाजार जा रहे थे। इसी दौरान जब वह जीन बाबा स्थान पर पहुंचे तभी एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार ने साइकिल को टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था की साइकिल सवार दूधनाथ सहनी की मौके पर ही मौत हो गई वही सीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सडक घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घायल पोती को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं सडक दुर्घटना के बाद कार चालक कार छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कार चालक की तलाश में जुट गयी है।