गोपालगंज

गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात अभिमन्यु तिवारी उर्फ मनु तिवारी हुआ गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस को आज उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली। जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुख्यात अपराधी अभिमन्यु तिवारी उर्फ मन्नू तिवारी को हथियारों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इस अपराधी के ऊपर कई चर्चित हत्याकांड में घटना को अंजाम देने का आरोप है। इसके साथ ही पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस अपराधी के द्वारा जदयू विधायक के हत्या की साजिश भी रची जा रही थी। हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। गोपालगंज एसपी मनोज कुमार तिवारी के मुताबिक यह कार्यवाही एसटीएफ के साथ गोपालगंज सदर एसडीपीओ, हथुआ एसडीपीओ और अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम के द्वारा की गई।

एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फुलवरिया के चमारी पट्टी गांव में कुख्यात अपराधी कर्मी अभिमन्यु तिवारी अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इसी सूचना पर सदर एसडीपीओ और हथुआ एसडीपीओ के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी और एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधियों ने पुलिस के ऊपर भी फायरिंग की। हालांकि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया की इस  छापामारी के दौरान इस अपराधी के पास से एक राइफल , एक देसी देशी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस और स्मैक भी बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि गोपालगंज जिले में जदयू विधायक पप्पू पांडे के रिश्तेदार शंभू मिश्रा और मुन्ना तिवारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का भी मुख्य साजिशकर्ता अभिमन्यु उर्फ मन्नू तिवारी ही था।

एसपी ने बताया कि कुख्यात अपराधी से पूछताछ की जा रही है इसके ऊपर गोपालगंज जिले में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। एसपी के मुताबिक मन्नू तिवारी के द्वारा व्यवसायियो को फोन कर रंगदारी की मांग की जाती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!