गोपालगंज में बारिश और जलजमाव से आम और ख़ास सभी परेशान, कई सड़के पूरी तरह जलमग्न
गोपालगंज में सारण बाँध के टूटने से जहा लाखो की आबादी प्रभावित हुई है। वही भारी बारिश से भी गोपालगंज में हजारो की आबादी प्रभावित हो रही है। बारिश और जलजमाव से आम और ख़ास सभी परेशान है।
हम बात कर रहे है गोपालगंज के डीएम, एसपी और डीजे की। जिनके सरकारी आवास और आवास परिसर की सड़के कई दिनों से जलमग्न है। यहाँ कई फीट पानी सडको और आवास परिसर में भरा हुआ है। सबसे जयादा परेशानी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आवास की है। जो गोपालगंज के डीएम के आवास से ठीक बगल में है।
वहां देखा जा सकता है की सडको पर पूरी तरह पानी भरा हुआ है। डीजे केर आवास का मुख्य गेट चारो तरफ पानी से डूबा हुआ है। यहाँ कई फीट पानी भरा हुआ है। जिसे मोटर लगाकर पानी निकालने की कवायद की जा रही है।
मौके पर मौजूद कर्मी कर्मी नरेश शर्मा के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट जज साहब का आवास कई दिनों से पानी से घिरा हुआ है। सड़के पूरी तरह पानी से जलमग्न है। इसके पहले एसपी आवास परिसर से पानी निकाला गया था। अब वे दोबारा यहाँ से पानी निकाल रहे है।