गोपालगंज उत्पाद विभाग टीम ने 135 बोतल देसी शराब समेत स्कूटी किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने गोपालपुर थाने के कोट नरहवां गांव स्थित स्कूल के समीप से स्कूटी पर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में मिश्र सोनहुला गांव का पीर मोहम्मद मंसूरी व अहिरौली-दुबौली गांव का गौतम राय हैं। दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उत्पाद इंस्पेक्टर रंजन प्रसाद ने बताया कि उनकी टीम गोपालपुर थाने के कोट नरहवां गांव के समीप वाहनों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान यूपी की ओर से आ रहे स्कूटी पर सवार दो युवकों को रोका गया। इसके बाद जब स्कूटी की जांच की गई तो सीट के अंदर छुपाकर रखी गई 135 बोतल देसी शराब बरामद की गई। मामले में दोनों तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।