गोपालगंज: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के छठे चरण में आवेदन प्राप्त करने की तिथि हुई घोषित
गोपालगंज: बिहार परिवहन विभाग के सचिव ने गोपालगंज व कई अन्य जिलों में जो पांच चरणों के आवेदन के निष्पादन के बावजूद रिक्ति रहने के कारण छठे चरण में आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तरफ पांच चरणों में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के बावजूद लक्ष्य के विरुद्ध रिक्ति बची है। जो गजट संख्या 823 दिनांक 5 सितंबर 2018 में प्रति पंचायत पांच लाभुकों की दर से लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें 3 अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को अनुदान का भुगतान किया जाना है। साथ ही यह आवेदन उन्हीं पंचायतों के लिए मान्य है जहां रिक्ति बचीं है। वही आवेदन प्राप्त होने के बाद जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायतवार एवं कोटिवार रिक की सूची जारी की जाएगी।
वही इस योजना के अंतर्गत पंचायत वार आवेदन करने की तिथि 15 अगस्त तक है। प्रखंड स्तर पर आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची का निर्माण 17 अगस्त तक किया जाएगा। 18 अगस्त को समिति की बैठक कर अनुशंसा प्रेषित की जाएगी। उसके बाद 19 अगस्त को अनुमंडल स्तरीय समिति की बैठक कर 20 अगस्त को चयन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। चयन सूची के प्रकाशन के बाद आपत्ति करने की तिथि 20 अगस्त से 29 अगस्त तक है एवं उसका निराकरण 31 अगस्त को किया जाएगा। जिसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन 1 सितंबर को किया जाएगा।
वहीं चयनित लाभुकों का तामिला 2 सितंबर से 3 सितंबर तक कराया जाएगा। वाहन क्रय के बाद अनुदान प्राप्ति के लिए 2 सितंबर से आवेदन किया जाएगा। जिसके बाद सीएफएमएस के माध्यम से लाभुक के खाते में राशि का भुगतान किया जाएगा।