गोपालगंज: बाढ़ के पानी मे टुटा सडक, वाहन के आने जाने का मार्ग हुआ बंद, लोगों की बढ़ी परेशानी
गोपालगंज के मांझागढ़ में उच्च पथ 28 कोइनी से भैषही होते हुए दियरा जाने वाली सड़क में बलुहि गण्डक नदी के समीप बाढ़ के पानी मे टूट जाने के कारण वाहन के आने जाने का मार्ग बंद हो गया है। लोगो के आने जाने के लिए सरकारी नाव की व्यवस्था की गई है। जिससे लोग आ जा रहे है। लेकिन लोगो को परेशानी उस समय झेलनी पड़ती है। जब किसी गर्भवती महिला या बीमार व्यक्ति को इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जानी की नौबत आ जाती है। उस समय पैदल टूटे स्थान पर पहुच कर नाव से पार कर पैदल ही अस्पतल ले जाना पड़ता है। जिससे खतरा होने की संभावना बनी रहती है।
बलुहि से दियरा की सफर करीब चार किलो मीटर है, तथा मांझागढ़ से दियरा की दूरी करीब 9 किलोमीटर है। मांझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दियरा से गर्भवती महिला को लाने के लिए 9 किलो मीटर का सफर पैदल करना साधारण बात नही है। अगर प्रशासन के द्वारा टूटे सड़क का मरमत समय से नही कराया गया लोगो की परेशानी सड़क की मरमत होने तक झेलनी पड़ेगी।