गोपालगंज के हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर का सारण कमिश्नर ने किया निरीक्षण
गोपालगंज: कोविड-19 के संक्रमण के मरीज बिहार के अन्य जिलों के साथ साथ गोपालगंज में भी काफी तेजी से बढ़ रहे है। जिसको देखते हुए सदर अस्पताल एवम हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने आज सारण कमिश्नर रोबर्ट एल चोंगथु पहुचे। जहा उन्हीने मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं का जाँच किया।
सारण कमिश्नर रोबर्ट एल चोंगथु ने कहा कि यहाँ सरकार के निर्देशानुसार काम सही हुआ है। कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था सरकार के निर्देशानुसार हुई है। साथ ही आई सी यू की पांच मशीने लगा दि गई है। वहीं साथ ही कोविड कंट्रोम रूम की स्थापना कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार हमलोग जिले में बने कोविड केयर सेंटर एवम कोविड डेडिकेटेड सेंटर का निरीक्षण कर रहे है। और अंततः यह कहा जा सकता है कि स्थिति और तैयारी संतोष जनक है।