गोपालगंज के बलथरी चेक पोस्ट पर एक ट्रक के बन्द केबिन में मिला चेहरा जला शव, फैली सनसनी
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर एक ट्रक के बन्द केबिन में चेहरा जला शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे कुचायकोट पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस द्वारा हत्या कर रखे गए शव की शिनाख्त की प्रयास किया जा रहा है। ऐसी संभावना है कि मृतक ट्रक का ड्राइवर हो सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार बलथरी चेक पोस्ट के पूर्वी हिस्से में एक ट्रक पिछले तीन दिन से लगी हुई है। ट्रक का केबिन बंद है। पिछले तीन दिनों से वाहनों का परिचालन एनएच 28 पर बंद होने से किसी का ध्यान इस ट्रक की तरफ नहीं गया। रविवार की शाम कुछ लोगों ने ट्रक से बदबू आने पर ट्रक के केबिन के नीचे खून के धब्बे देखे। जिसकी जानकारी चेक पोस्ट के कर्मियों द्वारा कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी को दी गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने जब ट्रक का केबिन खुलवाया तो केबिन में एक युवक का चेहरा जला हुआ शव बरामद हुआ। ट्रक के केबिन में भी खून के गहरे निशान पाए गए हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक ट्रक का ड्राइवर हो सकता है। जिसकी हत्या कहीं और कर ट्रक को ले आकर यहां खड़ा कर दिया गया हो।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव के शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। ट्रक में भूसी के बीच कुछ मशीनरी पार्ट्स रखे हुए हैं। पुलिस ट्रक के कागजातों से ट्रक के ऑनर की भी जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस मौके पर मामले की छानबीन में जुटी है तथा मृतक के शव का शिनाख्त का प्रयास कर रही है।