गोपालगंज: फ़ूड पैकेट गिराने पहुंचा हेलीकाप्टर, तिनको की तरह बिखर गए बाढ़ पीडितो की झोपडीयां
गोपालगंज में एयरफोर्स के हेलीकाप्टर जहा बाढ़ प्रभावित प्रखंडो में फ़ूड पैकेट गिराए गए। वही लोगो को सुरक्षित खाने का पैकेट मिले और वह बर्बाद न हो इसके लिए चौपर को गाँव के काफी से नीचे लाकर फ़ूड पैकेट गिराए जा रहे थे। लेकिन इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ा।
दरअसल बरौली के नवादा पंचायत के कई वार्डो और गांवो में यह फ़ूड पैकेट गिराया। लेकिन हेलीकाप्टर के तेज हवा की वजह से दर्जनों बाढ़ पीडितो का झोपडी और उनके फूस के छत ताश के तिनको की तरह बिखर गए। कई दुकानों का टिन शेड भी हवा में उड़ गया। जबकि हेलीकाप्टर के तेज हवा ने कई लोगो के घर के शेड को ही उदा दिया। सबसे ज्यादा नुकसान बरौली के नवादा गाँव में हुआ है। यहाँ के ग्रामीणों ने आवाज़ टाइम्स को अपने गाँव के वह विडियो भेजा है. जब हेलीकाप्टर से लोगो के घर के छतो पर गाँव की गालिओ में फ़ूड पैकेट गिराए जा रहे थे। इसी दौरान कुछ घर के छतो से टिन शेड, फूस की छत और दुकानों के शेड उड़कर बर्बाद हो गए है। यहाँ बाढ़ से जूझ रहे लोगो की परेशानी तब और बढ़ गयी जब हेलीकाप्टर से पैकेट गिराए जा रहे थे।
गाँव के फरहान अखतर ने बताया की करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगो का टिन शेड का छत उखड गया। झोपड़ियाँ हवा में बिखर गयी और कई दुकानों का शेड क्रैक कर गया। हेलीकाप्टर के चले जाने के बाद लोग अपने बिखरे छत और टिन शेड के छत को मरम्मती करने में जुट गए।