गोपालगंज के मांझा में बाढ़ पीड़ितों ने कुव्यवस्था के विरुद्ध एनएच-28 किया जाम, यातायात रही ठप
गोपालगंज के मांझागढ़ प्रखण्ड अंतर्गत पथरा विद्यलाय में शरण लिए बाढ़ पीड़ित और पथरा गांव के ग्रामीणों ने बाढ़ पीड़ितों के व्यवस्था में हो रही कोताही के विरुद्ध रविवार की शाम उच्च पथ 28 को जाम कर प्रशासन का जमकर विरोध करने लगे। बाढ़ पीड़ितों और ग्रामीण मांग कर रहे थे कि बिजली की व्यवस्था की जाय वहीं उन्होंने खाने पिने की व्यवस्था पर भी सवाल उठाया।
ग्रामीणों का कहना था की स्थनीय प्रशासन के द्वारा न बिजली की व्यवस्था की गई है और ना ही भोजन की सही तरीके से व्यवस्था की गयी है। बाढ़ में अनेको प्रकार के जहरीले साँप और जंगली जानवर बाढ़ में आये हुए है। चारो तरफ से पानी से हमलोग घिरे है। अंधेरे में पानी मे डूबने या जहरीले सर्प के डँसने सहित जंगली जानवरों के हमले करने जैसा भय अंधेरे में सताने लगता हैं। जब तक बिजली की व्यवस्था और सुचारू रूप से भोजन की व्यवस्था नही की जाती हैं तब तक सड़क जाम रहेगा।
जाम की सुचना मिलने पर मांझागढ़ पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर जाम हटाने की काफी प्रयास किया, लेकिन बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि जब तक जिला प्रशासन खुद आकर समुचित व्यवस्था नही कराता है तब तक सड़क जाम रहेगा। वहीं बाद में मौके पर पहुंचे मांझा बीडीओ ने आक्रोशित बाढ़ पीडितो को समझा बुझा कर जाम को खत्म कराया।