गोपालगंज

गोपालगंज: 17 सूत्री मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने काला बिल्ला लगा किया अपना काम

गोपालगंज: बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के बैनर तले अपनी 17 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार 13 जुलाई से 18 जुलाई तक सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मी काला बिल्ला लगाकर अपने कार्यों का निर्वहन करते हुए सरकार का विरोध कर रहे हैं। उसी क्रम में रेफरल अस्पताल कटेया के स्वास्थ्य संविदा कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर काम किया।

स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य संविदा कर्मी 13 से 18 जुलाई तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। वहीं 20 जुलाई को सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मी 21 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। उनकी मुख्य मांगों में पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट ग्रेड लागू कर समायोजन करते हुए नियमित किया जाए। वर्ष 2011 से अब तक मानदेय पुनरीक्षण लंबित है,उसको शीघ्र पुनरीक्षित किया जाए। फिटमेंट कमिटी के अनुशंसा को लागू किया जाए। एनएचएम अंतर्गत नियुक्ति में पूर्व से कार्यरत कर्मियों को 15 वर्ष की छूट की प्राथमिकता दी जाए। एनएचएम अंतर्गत कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को 15% प्रतिवर्ष वार्षिक वृद्धि दी जाए। इसके अंतर्गत सभी संविदा कर्मियों को नियमितीकरण प्रक्रिया होने तक एचआर पॉलिसी लागू किया जाए एवं चयनमुक्त जैसी निरंकुश प्रथा को समाप्त किया जाए।

इनमें संजय कुमार गिरी, सूर्यकांत कुमार, मधुरेंद्र कुमार पांडेय,सुनील कुमार,ममता कुमारी,गीता कुमारी,संगीता कुमारी,बबीता कुमारी,रंभा विश्वकर्मा,मीनू कुमारी,पूनम चौबे, पिंटू पटेल,मुकेश कुमार,शिवम रावत व अन्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!