गोपालगंज: पुलिया से पैर फिसल कर घोघारी नदी में गिरा युवक, भारी मशक्कत के बाद शव बरामद
गोपालगंज में पुलिया से पैर फिसल कर घोघारी नदी में जहा युवक गिर गया। वही नदी में युवक के गिरते ही वह तेज धारा में बह गया। आज सोमवार को भारी मशक्कत के बाद इस युवक का शव ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। जहा शव को लेकर परिजन सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुचे है।
पूर्व विधायक व जदयू प्रदेश महासचिव मंजीत कुमार सिंह के मुताबिक मृतक युवक का नाम रोहित सिंह है। वह सिधवलिया के गंगवा निवासी दारा सिंह का पुत्र है। वह कल घोघारी नदी पर बने छोटे पुलिया को पार कर रहा था। तभी पैर फिसलने से वह नदी की तेज धारा में बह गया। जिसकी तलाश कल दिन भर की गयी। लेकिन उसका शव नहीं मिला। आज काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों की मदद से युवक का शव बाहर निकाल लिया गया है। जिसे पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है।