गोपालगंज: दहशत फैलाने की नीयत से बंद दवा दुकान में कई राउंड फायरिंग, मौके से खोखा बरामद
गोपालगंज में बेख़ौफ़ अपराधियो ने एक और डॉक्टर को निशाना बनाया है। यहाँ बीती रात हथियारबंद अपराधियो ने एक ग्रामीण डॉक्टर के दवा दुकान पर कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनकर जैसे ही ग्रामीण मौके पर पहुचे। अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना उचकागांव थानाक्षेत्र के वृन्दावन गाँव की है। पीड़ित डॉक्टर का नाम डॉ शैलेश तिवारी है। ये उचकागांव थाना के वृन्दावन गाँव के रहने वाले है।
पीड़ित डॉ शैलेश कुमार तिवारी ने बताया की उनका वृन्दावन गाँव मेडिकल शॉप है। यही वे ग्रामीणों का इलाज करते है और उन्हें दवाए देते है। कल सोमवार की रात शॉप बंद करने के बाद वे अपने गाँव में जन्मदिन समारोह में भाग लेने के लिए चले गए। इसी दौरान रात को करीब 11 बजे उन्हें फायरिंग की आवाज सुनाई दी। इस फायरिंग की आवाज सुनकर जैसे ही ग्रामीण मेडिकल शॉप पर पहुचे। यहाँ मेडिकल शॉप के शीशे के दरवाजे पर फायरिंग की गयी थी। इसके अलावा शॉप की दिवार पर भी बुलेट के निशान है। पीड़ित डॉ के मुताबक अबतक उनसे किसी भी तरह की लेवी की मांग नहीं की गयी है। ग्रामीणों की सुचना पर आज तडके पुलिस ने मौके पर पहुचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शॉप के अन्दर से एक खोखा बरामद किया है। जबकि दुकान के अन्दर कई जगह फायरिंग के निशान साफ देखे जा सकते है।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के मुताबिक अपराधी चार की संख्या में थे और ग्रामीणों की हुजूम देखते हुए अपराधी पैदल ही गाँव से बाहर भाग गए।
बता दे की इस घटना से महज एक दिन पूर्व याने कल सोमवार को भी बेख़ौफ़ अपराधियो ने विशम्भरपुर थाना से महज कुछ ही दुरी पर डॉ रामेश्वर प्रसाद को निशाना बनाया था और उनकी क्लिनिक के बाहर बम फोड़कर कई राउंड हवाई फायरिंग भी की थी। यहाँ अपराधियो ने डॉ से 20 लाख रूपये रंगदारी की मांग की थी।