उत्तर प्रदेशदेश

लखनऊ में वकील को सरेआम मारी गोली

सेरआम जिस तरह से उत्तर प्रदेश की राजधानी में हत्याओं का दौर चल रहा है उसने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। लखनऊ में शहीद पथ पर वकील संजय शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। संजय को घटना से पहले उनके पूर्व दोस्त सौरभ मिश्रा ने फोन करके कमता चौराहे पर बुलाया था।

सौरभ ने ही इस घटना की जानकारी संजय के परिवारवालों और पुलिस को फोन करके दी। बताया जा रहा है कि निशातगंज में दो मकान के विवाद में इस इस घटना को वारदात दिया गया है। लखनऊ में पिछले कुछ महीनों में लगातार पांचवी हत्या है।

इससे पहले लखनऊ के सबसे मुख्य इलाके हजरतगंज के पास नरही में यहां के पार्षद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। यही नहीं कुछ महीनों पहले गोमती नगर में होटल रेनेसा के कर्मचारी की भी कुछ लोगों ने बीच चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, इस मामले की अभी तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!