गोपालगंज: तुरकहां नहर में स्नान कर रहे युवक की करंट लगने से मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
गोपालगंज के नगर थाने के तुरकहां पोखरा गांव के समीप रविवार को नहर में स्नान कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक इनल मांझी का पुत्र सचिन कुमार था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।
बताया जाता है कि तुरकाहा पोखरा टोला गांव निवासी इनल मांझी का पुत्र सचिन कुमार अपने दोस्तों के साथ रविवार की दोपहर तुरकाहा स्थित गंडक नहर में नहाने के लिए गया था। इसी बीच नहर में नहाने के दौरान वह पुल से जैसे ही नहर में छलांग लगाया, उसके साथ ही अचानक बिजली का एक तार टूटकर गंडक नहर में गिर गया। जिससे नहर के पानी में करंट आ गया। करंट की चपेट में आने से सचिन कुमार की मौत हो गई। इस दौरान सचिन का शव पानी में बह गया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने इस बात की जानकारी सीओ विजय कुमार सिंह को दी। जिसके बाद सीओ विजय कुमार सिंह ने विद्युत आपूर्ति को बंद कराने के बाद युवक के शव को नहर से स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाया। जिसके बाद मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।