गोपालगंज शहर में बाइक सवार पांच उचक्कों ने बुजुर्ग को झांसा देकर 50 हजार रुपये उड़ा लिया
गोपालगंज शहर के केडिया लेने गली में बाइक सवार पांच उचक्कों ने एक बुजुर्ग को झांसा देकर उनके पास मौजूद 50 हजार रुपये उड़ा लिए। इस घटना के बाद थाना पहुंचे बुजुर्ग ने नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार को घटना के बारे में जानकारी दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के मतेया गांव निवासी विधान बैठा बुधवार को शहर के मौनिया चौक स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 50 हजार रुपये निकाल कर पैदल केडिया लेन गली के रास्ते अपने किराये के मकान पर जा रहे थे। इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे पांच युवकों ने उन्हें रोक लिया। रोकने के बाद युवकों ने बुजुर्ग से कहा कि बाबा हमलोग स्टेट बैंक से आए हैं। मेरा झोला बदला गया है। जिसमें एक लाख रुपये था। जिसके बाद बुजुर्ग अपना पचास हजार रुपये निकाल कर युवकों को दिखने लगे। तभी रुपये छीन कर युवक फरार हो गए। बुजुर्ग के शोर मचाने पर लोगों ने युवकों का पीछा भी किया। लेकिन वे फरार हो गए। इस घटना के बाद थाना पहुंचे बुजुर्ग ने इस घटना की जानकारी नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार को दिया। पुलिस उचक्कों की तलाश कर रही है।