गोपालगंज के मांझा में नाले की पानी गिर रहा है सड़क पर, राहगिरो को आने जाने में हो रही है परेशानी
गोपालगंज के मांझागढ़ प्रखण्ड अंतर्गत मांझा पूर्वी पंचायत वार्ड 5 पुरानी बाजार में नाले की पानी वर्षो से सड़क पर गिर रहा है। पंचायत समिति मद से वर्ष 2008 में नाला का निर्माण कराया गया था। उसके बाद आज तक नाले की सफाई नही हुई। यह नाला का निर्माण पुरानी बाजार से लँगतु हाता तक कराया गया है। आगे नाला के निर्माण नही होने से पानी की निकासी बन्द है। जिसके चलते सड़क पर ही पानी गिर रहा है। नाले की पानी से निकल रही बदबू से राहगिरो को आने जाने में परेशानी हो रही है।
वर्ष 2018 में अंचला धिकारी राजेश प्रसाद से पुरानी बाजार के ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई थी। अंचलाधिकारी के द्वारा त्वरित करवाई करते हुए नाले की सफाई जेसीबी से कराया जा रहा था। इसी बिच उनके स्थान्तर हो जाने के बाद से नाला के सफाई कार्य स्थगित ही रह गया। इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ो वाहन चलते है। नाला के लिए जमीन है, परंतु दबंगो के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जन प्रतिनधि अपनी वोट के लालच में अतिक्रमण किये गए भूमि को खाली कराना नही चाह चाह रहे है।