गोपालगंज डीएम अरशद अजीज ने प्रमुख मंदिरों के पुजारियों व मस्जिदों के मौलवी के साथ की बैठक
गोपालगंज के धार्मिक स्थलों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए वहां के पुजारी व मौलवी ही श्रद्धालुओं व अकीदतमंदों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएंगे। इसको लेकर डीएम अरशद अजीज ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम ने प्रमुख मंदिरों के पुजारियों व मस्जिदों के मौलवी के साथ अहम् बैठक की। जिसमें अनलॉक वन में सरकार के निर्देशों के अनुसार धार्मिक स्थलों के खुलने पर बरती जानेवाली एहतियात की जानकारी दी।
निर्देश दिया कि धार्मिक स्थलों पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना व मास्क पहनना अनिवार्य होगा। लोगों को एक-दूसरे कम से कम छह फुट की दूरी बनाकर रखनी पड़ेगी। प्रवेश करने से पहले हैंडवाश या साबुन से हाथ धोना होगा या फिर सेनेटाइजर का उपयोग करना होगा। इन स्थलों पर बैनर, पोस्टर, ऑडियो व वीडियो के माध्मय लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। धार्मिक स्थल के परिसर को प्रतिदिन सेनेटाइज करना होगा। उक्त स्थलों पर 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, बच्चों व गर्भवती महिलाओं के नहीं जाने का निर्देश भी दिया गया है। सभी को आरोग्य सेतु एप का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित व जागरूक किया जाएगा।
इसके अलावा मुख्य मंदिरों में अधिक भीड़-भाड़ न हो इसके लिए मंदिर के अंदर एक बार में अधिकतम पांच श्रद्धालु ही प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर के अंदर अधिकतम तीन पुजारी रहेंगे, जबकि गर्भ गृह में एक पुजारी रह सकेंगे। देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के स्पर्श करने पर पाबंदी रहेगी। डीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी पुजारियों व मौलवी को दी।
बैठक में सदर एसडीओ उपेन्द्र कुमार पाल व डीपीओ शम्स जावेद भी मौजूद थे।