1 जून से बिहार के लिए शुरू हो रही हैं कौन-कौन सी ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट, आज से कीजिए बुकिंग
इंडियन रेलवे आज यानी गुरुवार से 200 पैसेंजर्स ट्रेनों की बुकिंग शुरू करने जा रहा है. ये ट्रेनें 22 मई से पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी. इससे अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने में मदद मिलेगी और यात्रियों को फायदा होगा. इन ट्रेनों की बुकिंग 21 मई यानी आज सुबह 10 बजे शुरू होगी. ये ट्रेनें वर्तमान में चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अलग होंगी. इन ट्रेनों में तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट की सुविधा नहीं होगी. साथ ही यात्री के पास कंफर्म टिकट होने पर ही यात्रा की इजाजत मिलेगी. टिकट की बुकिंग रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर ही की जा सकेगी.
1 जून से चलने वाली इन ट्रेनों में सभी प्रकार के कोच होंगे, जिसमें एसी 1, एसी 2, एसी 3 और स्लिपर कोच के साथ जनरल बोगी भी होगी. जनरल बोगी में यात्रा करने के लिए भी कन्फर्म टिकट लेना होगा. ट्रेन की कोई भी बोगी अनारक्षित नहीं होगी, सभी के लिए सीट के बराबर ही टिकट की बुकिंग होगी ताकि यात्रियों में दूरी बनी रहे. इन 200 ट्रेनों के लिए रेलवे ने सामान्य किराया ही रखा है. इनमें जनरल कोच के भी आरक्षित होने के कारण उसमें यात्रा करने वाले यात्रियों से सेकेंड स्लिपर का किराया लिया जाएगा और सभी यात्रियों को सीट दी जाएगी. सेकेंड स्लीपर का किराया स्लिपर से कुछ कम होता है.
रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों के लिए ई-टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ही जारी किए जाएंगे। इनके लिए आरक्षण केन्द्रों या रेलवे स्टेशनों से कोई टिकट जारी नहीं होंगे। वेटिंग टिकट लेने वालों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी। रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों के लिए कोई अनारक्षित टिकट नहीं जारी किए जाएंगे और ना ही ट्रेन पर सवार होने के बाद कोई टिकट दिया जाएगा। 1 जून से चलने वाली रेलगाड़ियों के लिए अडवांस रिजर्वेशन अवधि अधिकतम 30 दिन रहेगी और वर्तमान नियमों के तहत आरएसी और वेटिंग लिस्ट बनेगी। आइये जानते हैं एक जून से शुरू हो रही ट्रेनों में बिहार के लिए कौन-कौन सी ट्रेनें हैं, देखिए पूरी लिस्ट…
बिहार के ट्रेनों की पूरी लिस्ट
02296/05 – दानापुर- केएसआर बेंगलुरू- उदयन एक्सप्रेस
02392/91 – नई दिल्ली – राजगीर – श्रमजीवी एक्सप्रेस
02394/93 – नई दिल्ली – राजेंद्र नगर – संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
04009/10 – आनंद विहार – बापूधाम मोतीहारी – चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस
02792/91 – दानापुर – सिकंदराबाद – दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
02801/02 – पुरी – नई दिल्ली – पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
09165/66 – अहमदाबाद – दरभंगा – साबरमती एक्सप्रेस
09045/46 – सूरत – छपरा – ताप्ति गंगा एक्सप्रेस
03201/02 – पटना – लोकमान्य तिलक (टर्मिनल) – पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
02553/54 – सहरसा – नई दिल्ली – वैशाली एक्सप्रेस
02381/82 – हावड़ा – नई दिल्ली -पूर्वा एक्सप्रेस
02303/04 – हावड़ा – नई दिल्ली – पूर्वा एक्सप्रेस
02141/42 – लोकमान्य तिलक (टर्मिलन) – पाटलीपुत्र – लोकमान्य तिलक-पाटलीपुत्र एक्सप्रसे
02557/58 – मुजफ्फरपुर – आनंद विहार – सप्तक्रांति एक्सप्रेस
05273/74 – रक्सौल – आनंद विहार – सत्याग्रह एक्सप्रेस
04673/74 – अमृतसर – जयनगर – शहीद एक्सप्रेस
04649/50 – अमृतसर – जयनगर – सरयू यमुना एक्सप्रेस
05955/56 – डिब्रूगढ़ – दिल्ली -ब्रह्मपुत्र मेल
02149/50 – पुणे – दानापुर – पुणे-दानापुर एक्सप्रेस
02947/48 – अहमदाबाद – पटना – अजीमाबाद एक्सप्रेस
09083/84 – अहमदाबाद – मुजफ्फरपुर – वाया सूरत
02213/22214 – शालीमार (2200) – पटना (0640) – दुरंतो एक्सप्रेस
02023/24 – हावड़ा जंक्शन (1405) – पटना जंक्शन (2245) – जनशताब्दी एक्सप्रेस
02365/66 – पटना (0600) – रांची (1355) – जनशताब्दी एक्सप्रेस
09039/40 – बांद्रा (टर्मिनल) – मुजफ्फरपुर – अवध एक्सप्रेस
02565/66 – दरभंगा – नई दिल्ली – बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस