हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 8 लुटेरे हाजीपुर से गिरफ्तार
वैशाली पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो हाईवे पर लूट की वारादातों को अंजाम देता था. लुटेरों को पकड़ने के साथ ही पुलिस ने पांच दिन पहले हाईवे पर हुए एक लूटकांड का भी खुलासा किया है.
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सभी 8 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पीकअप वैन से लूटी गयी 15 फ्रीज, 3 एसी, एक वॉशिंग मशीन भी बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 6 लाख आंकी गयी है. पुलिस ने लूटकांड में इस्तेमाल किये गये एक बोलेरो, 5 मोबाइल भी बरामद किया है.
वैशाली एसपी राकेश कुमार के मुताबिक बीते 9 मई को पटना से सीतामढ़ी जा रही पीकअप वैन को बोलेरो सवार अपराधियों ने लूट लिया था. पुलिस की टीम ने लूटे गये सामान को एक गोदाम से बरामद किया.
एसपी के मुताबिक लुटेरों का नेटवर्क कई राज्यों से जुड़ा है जहां ये लूटे गये इलेक्ट्रिक सामानों को शो रूम में बेच देते हैं. पुलिस उन शो रूमों को भी चिन्हित कर रही है जो लूटे गये माल को खरीद कर ग्राहकों को बेच देते थे. एसपी ने बताया कि चिन्हित शोरुम पर भी शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी