गोपालगंज में सर्पदंश का शिकार हुई युवती, सदर अस्पताल में हुई भर्ती
गोपालगंज में खाना बनाने के लिए लकड़ी लेने गयी युवती को जहरीले सर्प ने डंस लिया. जिससे उसकी हालत खराब हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है.
घटना के बारे में बताया जाता है की गोपालगंज जिले के नगर थाना के शुकुलवां गांव निवासी बहारन मियां के 18 वर्षीय बेटी खतमा खातून सुबह करीबन 5 बजे खाना बनाने के लिए रखा हुआ जलावन को लाने के लिए गई थी. अभी वह जलावन को उठा रही थी की इसी दौरान अचानक जहरीला सांप ने उसे डस लिया, जिससे वह अचेत हो गयी और वहीं पर गिर गई. परिजनो को जैसे ही इसकी भनक मिली परिजनों ने आनन-फानन में तुरंत लड़की को सदर अस्पताल लेकर आये, जहाँ उसका उपचार चल रहा है.
सदर अस्पताल के डॉक्टर अमर कुमार से पूछने पर पता चला है की अब लड़की खतरे से बाहर है चिंता करने की बात नहीं है.