गोपालगंज

गोपालगंज: अगलगी में 4 परिवार हुए बेघर, 50 हजार नगद सहित लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक

गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के रामदास बगही पंचायत अंतर्गत मझवलिया गांव में रविवार की शाम आवासीय झोपड़ी में आग लगने से 50 हजार नगद सहित लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। वही पीड़ित 4 परिवार बेघर रहने को मजबूर हो गए है।

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी कन्हैया शर्मा के घर के सदस्य भोजन करने के उपरांत ज्यादा गर्मी होने की वजह से घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी उनकी आवासीय झोंपड़ी में अचानक आग लग गई। जब तक घरवाले कुछ समझ पाते तब तक आग ने उनके झोपड़ी को आगोश में ले लिया। इसी बीच आग लगने से घर में से कोई भी सामान निकाला नहीं जा सका। जिसके कारण घर में रखें घरेलू सिलेंडर के फटने से नंदलाल शर्मा, मु. सावित्री देवी एवं सीत वसंत शर्मा के घर को भी अपने आगोश में ले लिया। जिससे कन्हैया शर्मा के घर में रखे नगद 50 हजार रुपये सहित लाखों के गहने, विस्तर, कपड़ा, कुर्सी, पंखा, अनाज, भूषा जलकर खाक हो गए। वही तीन अन्य पीड़ित नंदलाल शर्मा, मु. सावित्री देवी एवं शीत बसंत शर्मा के आवासीय झोपड़ियों में रखे बिस्तर, कपड़ा, अनाज, पंखा, भूषा व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। वही पीड़ित परिवार बेघर होने के साथ ही उनके सामने भुखमरी की समस्या भी खड़ी हो गई है। अगलगी की घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंचती तबतक ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुचे हल्का कर्मचारी ने अगलगी में हुए नुकसान का मुआयना किया।

सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, अंचलाधिकारी अफजल हुसैन, जीप उपाध्यक्ष अमित कुमार राय, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि आनंद मिश्र, बीडीसी सदस्य मनीष मिश्र, अंचल निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह, हल्का कर्मचारी योगेंद्र कुमार राम, स्थानीय मुखिया नरेश बारी, ग्रिजेश शर्मा, सुनील दीक्षित की मौजूदगी में पीड़ित कन्हैया शर्मा 9800, नंदलाल शर्मा 9800, मु.सावित्री देवी 4100 एवं शीत बसंत शर्मा 9800 रुपये का अनुदान राशि चेक के माध्यम से दिया गया। वही जीप उपाध्यक्ष ने उक्त पीड़ित परिवारों को इंदिरा आवास योजना के तहत कॉलोनी भी दिलाने की बात कही। दूसरी तरफ आग लगने की कारणों की जानकारी नही मिल पायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!