गोपालगंज में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, आज फिर मिले कोरोना के आठ पॉजिटिव मरीज
गोपालगंज में नोवल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में फिर से गोपालगंज के 8 लोगों का कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 32 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे होम क्वारेन्टाइन कर दिया गया है। जबकि 14 संक्रमितों का इलाज आइसोलेशन में रखकर किया जा रहा है।
कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सभी सम्बंधित गांवो और इलाको को सील करने के साथ ही उन गांवो में बैरिकेटिंग करने का काम शुरू कर दिया है। यानी कोरोना प्रभावित गांवो में न किसी को जाने की अनुमति दी जाएगी और न ही इन गांवो से किसी को बाहर आने दिया जायेगा।
पंचदेवरी प्रखंड के पंचदेवरी गाँव के पति-पत्नी 40 वर्षीय महिला, 38 वर्षीय पुरुष और पंचदेवरी प्रखंड के सिकटीया सुजन गाँव के 25 एवं 26 वर्षीय युवक का भगवान् पुर स्थित क्वारेन्टाइन सेंटर में 14 मई को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था जिनका रिपोर्ट आज 16 मई को पोजिटिव आया है।
वहीं सदर प्रखंड के बसडीला गाँव के 40 वर्षीय व्यक्ति, थावे प्रखंड के बेदुटोला गाँव के 25 वर्षीय युवक, खानपुर गाँव के 35 एवं 20 वर्षीय युवक का थावे के बेसिक स्कूल में 15 मई को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था जिनका रिपोर्ट आज 16 मई को पोजिटिव आया है। बसडीला एवं बेदुटोला गाँव के व्यक्ति मुंबई से आए है वहीं खानपुर गाँव के दोनों युवक राजस्थान के जयपुर से आए है।