बिहार में पूर्ण शराबबंदी के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर
नीतीश कैबिनेट द्वारा बिहार में पूर्ण शराबबंदी के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी अवध नारायण सिंह ने हाईकोर्ट में पीआईएल दायर किया है. पीआईएल में उन्होंने संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी को लेकर जो प्रतिबंद लगाए गए है वह संविधान के अनुच्छेद 14, 21, 22 का उल्लंघन है.
रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी ने अपने पीआईएल में कहा कि बिहार में शराबबंदी को लेकर जो सजा का प्रावधान किया गया है वह दूसरे राज्यों से विरोधाभासी है. साथ ही यह संविधान के खिलाफ भी है.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार की कैबिनेट ने मंगवार को बिहार में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा कर दी है. इससे पहले एक अप्रैल से राज्य में देसी शराब पर रोक लगा दिया गया था. सरकार ने ताड़ी के बिक्री-खरीद पर भी रोक लगाई थी.