दलित छात्रों के साथ सियासी खेल बंद करे बीजेपी : लालू यादव
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने हैदराबाद के दलित छात्र की आत्महत्या पर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने इसके लिए बीजेपी-संघ के कथित जातिवादी एजेंडे को जिम्मेदार ठहराया है.
लालू ने साथ ही आरोप लगाया है कि केंद्र की सत्तासीन बीजेपी सरकार देश के शिक्षा संस्थानों में समाज के वंचित वर्गों के खिलाफ साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि ‘मेरी बीजेपी से करबद्ध प्रार्थना है कि कृप्या छात्रों के साथ खतरनाक सियासी खेल मत खेलो.’
ज्ञात हो कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी में पूर्व में अनुशासनहीनता के लिए निष्कासित किये गए कुछ दलित छात्रों में से एक रोहित वेमुला की ख़ुदकुशी का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जिस आदेश के तहत उक्त छात्र को निष्कासित किया था उसे केंद्र प्रायोजित बताकर छात्र और युवा हैदराबाद से दिल्ली तक प्रदर्शन कर रहे हैं.
लालू ने इस आन्दोलन को अपना समर्थन देते हुए ट्वीट कर उपरोक्त बातें कही. उन्होंने साथ ही पीड़ितों के प्रति बीजेपी को सचेत भी किया.
इस आत्महत्या मामले में स्थानीय बीजेपी सांसद और केन्द्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय पर भी आरोप लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने ही केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को पत्र लिखकर इन छात्रों पर देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी.