पिता 3 साल तक करता रहा अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप
एक पिता द्वारा अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ लगभग तीन साल तक बलात्कार करने का मामला सामने आया है. परिवार के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी थी. मगर लोकलाज के कारण यह बात बाहर नही आ पाई. परिवारवालों के लाख मना करने पर भी जब पिता नही माना तो उसकी पत्नि ने मनु महाराज को अपनी आप बीती सुनाई.
जानकारी के मुताबिक मामला राजीव नगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक बाप अपनी ही 13 साल की बेटी के साल तीन साल से बलात्कार करता आ रहा था. यह बात लड़की के मां को भी पता थी. मगर बदनामी के कारण वह अपनी आवाज नही उठा पा रही थी. जब बहुत समझाने के बाद भी उसका पति नही माना तो अंत में उसने पुलिस का सहारा लिया. महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ राजीव नगर थाना क्षेत्र के महिला थाने में मामला हो गया है. साथ ही लड़की के मेडिकल के लिए भेज दिया गया है.