सरकार का बड़ा ऐलान, देश में लॉकडाउन की अवधि दो सप्ताह बढ़ी, 4 से 17 मई तक रहेगा जारी
चीन के वुहान शहर से शुरु हुआ कोरोना वायरस दुनिया के लगभग सभी देशों में तबाही मचा रहा हैं पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही हैं वहीं भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में एक बार फिर से लॅाकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया हैं।
बता दे कि केंद्रीय़ गृह मंत्रालय देशभर में लॅाकडाउन को दो सप्ताह बढ़ाने की घोषणा कर दी हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार लॅाकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा।
बता दे कि कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देशभर में 21 दिनों तक के लिए लॅाकडाउन की घोषणा किये जिससे 14 अप्रैल तक देशभर में लॅाकडाउन लागू रहा वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लॅाकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाने की घोषणा कि जिससे देशभर में 3 मई तक लॅाकडाउन लागू हैं।
वहीं कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढोतरी देखते हुए आज( शुक्रवार) लॅाकडाउन को फिर अगले दो सप्ताह तक बढ़ा दिया गया।
बता दे दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,67,867 हो चुका हैं वहीं दुनियाभर में इस वायरस से अब तक 2,33,560 लोगों की मौत हो चुकी हैं।भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा हैं भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,356 हो चुका हैं वहीं कोरोना वायरस से भारत में अब तक 1152 लोगों की मौत हो चुकी हैं।