उत्तर प्रदेशदेश

कानपुर में दहाड़े पीएम मोदी, बोले- नोटबंदी के फैसले से बेईमानों के छूटे पसीने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में सोमवार को परिवर्तन  रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यूपी में जहां भी जाने का मौका मिल रहा है, उससे पता चलता है कि यूपी में परिवर्तन की लहर नहीं, बल्कि आंधी चल रही है। पीएम ने कहा कि यहां के युवाओं को सशक्त करने के लिए सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए गए हैं। पीएम ने यहां चुनाव आयोग कि सिफारिशों का स्वागत किया और कहा कि राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की संसद में चर्चा होनी चाहिए। इस समय देश ईमानदारी के रास्ते पर चलना चाहता है। सभी राजनीतिक दल एक-एक पैसे का हिसाब दें।

पीएम ने कहा कि हमारा एजेंडाकाला धन और भ्रष्टाचार खत्म करने का है और विपक्ष का एजेंडा संसद बंद करने का है। हमने संसद चलाने की इतनी कोशिश की मगर विपक्ष ने संसद नहीं चलने दी। मोदी ने कहा कि विपक्ष ने बेईमानों के लिए हंगामा किया। म्यूनिसिपल में चुने हुए लोग भी ऐसा व्यवहार करने से पहले 50 बार सोचते हैं। ऐसा पहली बार हुआ कि बेईमानों की मदद करने के लिए कुछ लोग संसद में नारे लगा रहे थे।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हमें बदनाम करने की लगातार कोशिश करती है। जब सीताराम केसरी कोषाध्यक्ष थे, तो कांग्रेस के लोग ही बोलते थे, ‘न खाता न बही, केसरी कहे वही सही’. कांग्रेस के लोग भाषण देते थे कि राजीव गांधी कंप्यूटर लाए, अब मैं कहता हूं कि मोबाइल को बैंक बना दो, तो कहते हैं कि मोबाइल हैं ही नहीं। पीएम ने यहां एक बार फिर डिजिटल ट्रांजेक्शन का जिक्र करते हुए कहा कि मोबाइल को अपना बैंक बना लें। चाय पीएं और अपने मोबाइल से पेमेंट करें।

पीएम ने कहा कि 8 नवंबर को हमने नोटबंदी का फैसला लिया। उसके बाद कई लोगों के पसीने छूट गए। अब छोटे नोट और छोटे लोगों की पूछ बढ़ गई है। पीएम मोदी ने एक बार फिर अपना वादा दोहराया कि 50 दिन के बाद परेशानियां कम होने लगेंगी। मैंने पहले ही कहा था कि 50 दिन तक कठिनाई होगी। कभी कम तो कभी ज्यादा होगी। पीएम ने बताया कि यूपी के 1500-1600 गांवों में बिजली के खंभे नहीं थे। अब सिर्फ 70-72 गांव ही ऐसे बचे हैं, जहां बिजली नहीं है। हमने यूपी के गांवों में बिजली पहुंचाई है।

पीएम ने कहा कि पहले गैस का कनेक्शन लेने के लिए पापड़ बेलने पड़ते थे। हमने बीड़ा उठाया है कि 3 साल के भीतर गरीब परिवारों को लकड़ी के चूल्हे से मुक्ति दे देंगे। उत्तर प्रदेश में गन्ना किसान परेशान रहते हैं। उनको वक्त पर अपनी फसल का पैसा नहीं मिलता पहली बार मिलें पर चालू हुईं और बकाया राशि के भुगतान में सरकार को सफलता मिली है। मोदी ने कहा कि पहले दूध में भी यूरिया मिलाया जाता था। यूरिया का उपयोग किसानों के बजाए दूध में होने लगा था। यूरिया की नीम कोटिंग करने के बाद अब उसका कोई और उपयोग नहीं हो सकता सिर्फ किसान के अलावा।

पीएम मोदी ने यहां कहा कि भारत सरकार 25 दिसंबर से एक योजना शुरू करेगी। 8 नवंबर तक 25 तारीख तक अगर डिजिटल पेमेंट से कुछ खरीदा है तो इसके लिए लकी ड्रॉ निकलेगा और 15000 लोगों के खाते में 1000 रुपये जमा हो जाएंगे। यह 100 दिन तक चलेगा। व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को इनाम मिलेगा। 50रुपये से ज्यादा और 3000 रुपये से कम खर्च करने वाले को ही इसका लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!