गोपालगंज

गोपालगंज: डीएम अरशद अज़ीज़ व एसपी मनोज तिवारी ने सीवान बॉर्डर को किया पूरी तरह से सील

गोपालगंज: सीवान में एक ही परिवार में 10 और गोपालगंज में तीन कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मोतिहारी के डीएम ने गोपालगंज के सत्तर घाट सेतु को सील करा दिया। गंडक नदी पर बने सत्तरघाट पुल पर पुलिस ने बैरियर लगाकर आवागमन को पूर्णतः बन्द कर दिया। पैदल आने जाने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है। गोपालगंज, सीवान और सारण जिला से मोतिहारी जिला में सीधा प्रवेश के लिए दो मुख्य सेतु है। जिसमें एनएच 28 पर डुमरिया घाट तथा अयोध्या से माता जानकी धाम सर्किट पथ पर बने सत्तरघाट सेतु को सील किया गया है।

वहीं बिहार-यूपी के बॉर्डर के साथ सीवान-गोपालगंज के बॉर्डर को गोपालगंज प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है। गोपालगंज-सारण की सीमा पर राजापट्टी बाजार के समीप जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने शुक्रवार की दोपहर सीमा सील कर दिया। सीमा सील होने के बाद गोपालगंज और सारण जिलों के बीच बैरियर लगाया गया। दोनों जिलों में आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी, सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ रामनरेश पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, थानाध्यक्ष अमितेश की उपस्थिति में सीमा सील की गई।

इस दौरान जिलाधिकारी अरशद अजीज एवं एसपी मनोज कुमार तिवारी ने अधिकारियों से लोगों के बीच लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया। डीएम एवं एसपी नें एनएच 101, एनएच 28 एवं एसएच 90 पर कैंप लगाकर प्रतिदिन वाहन जांच एवं बाजारों में गस्त लगाने का निर्देश भी वरीय अधिकारियों ने दिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जरूरतमंद लोगों को आवागमन में परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!