गोपालगंज: विजयीपुर में बिजली की चिंगारी से लगी गेंहू की फसल में आग, दो बीघा फसल जलकर राख
गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के सुदामाचक मटियरी गांव के पास बिजली की चिंगारी गिरने से खेत में लगी आग से लगभग दो बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी।
बताया जाता है कि छरीदहा गांव के समीप औरंगजेब खां के खेत में बिजली का खम्भा गड़ा हुआ है। जिस खम्भे पर तार का जोड़ लगा है। इसी बीच तेज हवा के चलते दोनों तार आपस में टकरा गयी और चिंगारी गेंहू की फसल में गिर गयी। खेत से निकलते धुंआ देख आसपास के लोग दौड़कर आग को बूझाने का प्रयास करने लगे। जबतक ग्रामीण आग पर काबू पाते तबतक आग से खेत में लगी लगभग दो बीघा गेहू की फसल जलकर राख हो गयी। खेत में लगे अरहर के पौधे व हरे पेड़ की टहनीया तोड़ कर लोगों ने आग पर काबू पाया।
सूचना मिलते ही सीओ राहुल कुमार ने राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेज जले फसलों का जायजा लिया तथा पीड़ित किसानों को की जली फसल की राजस्व कर्मचारी से जांच करा कर मुख्यालय रिर्पोट भेजने की बात कही। जिन किसानों की फसल जली है उसमें औरंगजेब खां, सकीर अंसारी, बहारन अंसारी, वदरुदिन अंसारी, मजबुल्लाह खां, करिम खां, मोहाब अंसारी, मुख्तार अंसारी शामिल है।