गोपालगंज: राजद ने बीपीएल कार्डधारकों को यथाशीघ्र अनाज देने की राज्य सरकार से किया मांग
गोपालगंज राजद ने खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित बीपीएल और अंत्योदय कार्डधार कों को तीन माह अनाज यथाशीघ्र देने की मांग राज्य सरकार से की है।
राजद के प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर कहा है कि कोरोना महामारी के कारण पूरे प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति है। इस स्थिति में दिहाड़ी मजदूरों का काम बंद होने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने पत्र में कहा है कि खाद्य सुरक्षा अन्न योजना लागू होने के बाद तकनीकी कारणों से ऐसे हजारो परिवार अनाज से बंचित हो गए हैं जिन्हें पूर्व में बीपीएल और अंत्योदय कार्ड के माध्यम से सस्ता अनाज मिलता था। उन्होंने सरकार से मांग की है लॉक डाउन के कारण ऐसे दिहाड़ी मजदूरों का काम बंद है जिस कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति है और उनके बच्चे भूख से बिलबिला रहे हैं। रेयाजुल हक राजू ने मुख्यमंत्री से मांग की है जिन्हें पूर्व में बीपीएल और अंत्योदय कार्ड के माध्यम से राशन उपलब्ध होता था परंतु खाद्य सुरक्षा योजना से वो वंचित हो गए हैं, ऐसे परिवारों को तीन तक प्रति माह 35 किलो अनाज उपलब्ध कराया जाए। रेयाजुल हक राजू ने पत्र की प्रतिलिपि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा जिला पदाधिकारी गोपालगंज को भी दी है।
मौके पर राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो भी मौजूद थे।