गोपालगंज में कटेया के भेड़िया पंचायत में कोरोना वायरस को ले चलाया गया जागरुकता अभियान
गोपालगंज के कटेया प्रखंड के भेड़िया पंचायत के वार्ड नंबर 12 में शनिवार को वार्ड सदस्य ममता देवी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे के नेतृत्व में पूरे वार्ड में कोरोना वायरस को लेकर आम जनता से संपर्क कर कोरोना वायरस से बचाव की जानकारियां दी गई। साथ ही वार्ड सदस्य के द्वारा जनसंपर्क के दौरान आम जनता के बीच साबुन का भी वितरण किया गया।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे ने आम जनता से कोरोना वायरस के प्रति जानकारी देते हुए बताया कि इस वायरस से बचने के लिए साफ सफाई रखना सबसे जरूरी है।आप लोग सफाई पर विशेष ध्यान दें एवं 22 मार्च को घर से बाहर ना निकले। जिससे करोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
जनसंपर्क के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, मुखिया प्रतिनिधि संदीप ठाकुर, आलोक द्विवेदी, दीपू शुक्ला, संपूर्णानंद मिश्र, अनूप द्विवेदी, अखिलेश्वर द्विवेदी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।