गोपालगंज: दक्ष स्कूल के शिक्षकों ने कोरोना से बचाव के लिए गांव में पहुंचकर बांटी हैंड वॉश व मास्क
गोपालगंज शहर के काली स्थान रोड स्थित टी एंड टी दक्ष पब्लिक स्कूल परिवार ने शनिवार को कुचायकोट प्रखंड के हेमबरदाहां गांव में कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही ग्रामीणों के बीच हैंड वॉश, मास्क का वितरण किया।
स्कूल के निदेशक बी के राय ने मास्क व हैंड वॉश वितरण करने के बाद जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी व्यक्ति को खांसी-जुकाम व बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन डॉक्टर से जरूर तुरंत सलाह लें।
वहीं स्कूल के शिक्षकों ने बताया गया कि सभी दिन में बार-बार साबुन या गुनगुने पानी से हाथ और मुंह अवश्य धोएं। खांसी व जुकाम आदि होने पर अच्छी गुणवता का मास्क पहनें और घर से बाहर निकलने से पहले मास्क अवश्य लगाएं और लोगों से हाथ न मिलाएं। यहां तक संभव हो अपने हाथ से नाक, आंख को न छुएं. खांसतें व छींकते समय अपने मुंह पर हाथ रखें या रूमाल का प्रयोग करें।
मौके पर स्कूल के शिक्षकों के अलावा छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी मौजुद थे।