गोपालगंज

गोपालगंज पहुंचे अपर मंडल रेल प्रबंधक ऑपरेशन, थावे जंक्शन रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

गोपालगंज: पूर्वोत्तर रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक ऑपरेशन श्री प्रकाश चंद जायसवाल ने बुधवार के दिन सिवान-थावे रेल खण्ड एवं थावे जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण का आरंभ अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सीवान स्टेशन पर खड़ी लिच्छवी एक्सप्रेस के जनरल कोच से किया। उन्होंने जनरल कोच में प्रकाश व्यवस्था, पंखों एवं शौचालय की जाँच की और सम्बंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसके बाद वे सड़क मार्ग से सीवान कचहरी, हथुआ, अमलोरी सरसर होते हुए थावे जंक्शन पहुंचे। उन्होंने ने थावे रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। साथ ही थावे जं स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं के कार्यों, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र, सामान्य यात्री हाल, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफॉर्म के विस्तार कार्य, स्टेशन के निकास एवं प्रवेश मार्ग, प्लेटफार्मों पर वाशिंग, शुद्ध शीतल पीने के पानी की व्यवस्था, महिला व पुरुष प्रतीक्षालयों, डॉरमेट्री, यात्री निवास एवं स्टालों का व्यापक निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर शीतल जल की व्यवस्था करने, यात्री निवास एवं प्रतीक्षालयों के फर्नीचर व रख-रखाव में सुधार करने, स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था सुधारने, स्टेशन परिसर में व्यापक साफ-सफाई कराने का सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने थावे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो का भी गहन अध्ययन किया और सभी कार्यों  को मानक के अनुरूप पूरी गुणवत्ता के साथ लक्ष्यावधी  में ही पूर्ण करने का निर्देश दिया।

एक औपचारिक वार्ता में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे यात्री सुख सुविधाओं के प्रति सचेत है और कड़ाई से इसका पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम श्री जे.के.सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री देवानंद दुबे स्टेशन अधीक्षक, अनिल कुमार सिंह, उमेश चंद्र मिश्रा, आरपीएफ इंस्पेक्टर विभाकर सिंह, दरोगा प्रमोद कुमार, जीआरपी प्रभारी सतीश कुमार त्रिपाठी सहित रेलकर्मी मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!