गोपालगंज

गोपालगंज: कोरोना वायरस को लेकर प्रखण्डों में नहीं दिख रहा सतर्कता, बैठक का दौर हुई जारी

गोपालगंज: कोरोना वायरस को लेकर जहां लोगों में दहशत का माहौल कायम है, लोग घरों से जरूरत पड़ने पर ही निकल रहे है, चारों तरफ भिंड वाले इलाकों में जाने से परहेज करने की बातें सरकारी महकमा व निजी संगठनों वाले लोग बताकर लोगों को जागरूक कर रहे है तो वही दूसरी तरफ कुचायकोट प्रखण्ड मुख्यालय पर कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। कुचायकोट प्रखण्ड मुख्यालय पर शुक्रवार की सुबह 8 बजे प्रखण्ड के 31 पंचायतों के विकास मित्र, ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, स्वच्छ्ता कोषांग के नोडल सहित अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक की अध्यक्षता बीडीओ दीपचंद्र जोशी ने किया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, जल नल योजना, पेंशन, शौचालय राशि का भुगतान, जिओ टैग से लेकर तमाम पंचायतों की योजनाओं की समीक्षा बीडीओ स्तर से किया गया। इस बैठक में कर्मियों ने कोरोमा वायरस की चर्चाएं भी की गई। परन्तु अधिकारियों ने घंटो कार्यों की समीक्षा करते रहे। जिसमें करीब पचास कर्मी एक जगह व एक हॉल में बैठे रहे। अब सवाल यह उठता है कि पूरा देश इस राष्ट्रीय आपदा से जूझ रहा है, सत्कार ने फरमान जारी कर इससे निपटने के लिए लोगों को सुझाव दे रही है। लेकिन सरकारी महकमे में सावधानी नहीं दिख रही है। इस संबंध में बीडीओ से जानकारी लेने पर बताया कि जिले के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद बैठक बुलाई गई है। स्थानीय स्तर पर मोबाइल से ही कार्यों की समीक्षा करने की व्यवस्था बनाई गई है। ताकि एहतियात बरती जा सके। लेकिन वरीय अधिकारियों के कहने पर समीक्षा की गई।

बैठक में प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी नीतीश कुमार, लोहिया स्वच्छता मिशन के प्रखण्ड समन्वयक बबीता कुमारी, मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार, कार्यपालक सहायक कमलेश कुमार मांझी सहित सभी कर्मी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!