गोपालगंज: वाहन जांच के क्रम में एक चोरी की बोलेरो के साथ दो युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोपालगंज: कुचायकोट थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलथरी पुलिस पिकेट के पास वाहन जांच के क्रम में एक चोरी की बोलेरो के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में सिवान जिले के जामों थाने के बृजमारा गांव के बिट्टू कुमार यादव व अरुण कुमार शामिल है।
कुचायकोट थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पिकेट पर वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक बोलेरो को रोककर जांच की गई।जांच के क्रम में वाहन पर सवार दोनों लोगों ने वाहन की कागजात प्रस्तुत नहीं की। जब पुलिस दोनों से पूछताछ की तो यह मामला खुल कर आया कि वाहन चोरी का निकला। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वाहन से शराब की तस्करी की जा रही थी। शराब लाने के लिए यूपी जा रहे थे। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया।