गोपालगंज: बरसों से शराब बनाने के खेल का हुआ भंडाफोड़, सैकड़ों लीटर शराब जब्त, एक गिरफ्तार
गोपालगंज के भोरे थाना के कल्याणपुर में 5 घंटों तक खोजबीन के बाद भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद किया गया। हीं तलाशी के दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर हाई स्कूल के समीप झरही नदी के किनारे गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई जिसमें सैकड़ों लीटर शराब जप्त की गई। वहां बरसों से शराब बनाने का खेल चल रहा था। अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, तथा मीरगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु के नेतृत्व में श्रीपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार, फुलवरिया प्रभारी मनोज कुमार, कटिया प्रभारी अश्वनी कुमार तिवारी, भोरे प्रभारी जंगो राम, भोरे अंचल पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में मुसहर टोली में सघन छापामारी की गई जिसमें काफी मात्रा में शराब शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई। जिसे पुलिस के सामने नष्ट किया गया। वहीं तलाशी के दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में मिले गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी की गयी। इस छापेमारी में सैकड़ों लीटर शराब जप्त की गई। वहीं एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जल्द से जल्द अन्य फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता देगी लगभग छः माह पहले इसी स्थान पर एक शराब तस्कर पुलिस के डर से भागने के क्रम में झरही नदी में गिर गया था। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई थी। उसके बाद भी बिना भय के यहां शराब का निर्माण किया जा रहा है।