गोपालगंज

गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना परिसर में कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय शिव महोत्सव का आगाज

गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना परिसर में वृहस्पतिवार को कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय शिव महोत्सव का आगाज हो गया। थाना परिसर बोलबम व जय शिव के नारों से गूंज उठा। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इससे पूर्व बुधवार के संध्या थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्निवास की रश्म पूरी की गई। वृहस्पतिवार को शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। थाना परिसर स्थित कुएं से जलबोझी हुई। थानाध्यक्ष अमितेश एवं उनकी पत्नी गेरुआ रंग के वस्त्र में यजमान के रूप में विराजित थे।

आचार्य शशिभूषण पांडेय ने मंत्रोच्चार के बाद कलश यात्रा का शुरुआत कराया। उक्त थाने में पदस्थापित एसआई रेयाज हुसैन, श्रीराम राय, अंगद सिंह, नागेंद्र सहनी, एएसआई रामनरेश सिंह, राजेन्द्र चक्रवर्ती, अविनाश राय आदि ने भी पीला वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुए। इसी के साथ ही प्रतिवर्ष के भांति थाना परिसर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में अखंड अष्टयाम का शुभारंभ दोपहर के समय किया गया। जो शुक्रवार के दोपहर सम्पन्न होगा।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार के रात्रि शिव विवाह व सांस्कृतिक कार्यक्रम मशहूर ब्यास रानू भारती एवं ब्यास छोटू लहरी के माध्यम से आयोजित होगी। थाना परिसर में में मुखिया पति अजय सिंह, हरिनारायण सिंह, सुनील सिंह, पूर्व मुखिया बीरेंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य नीलेश कुमार सिंह उर्फ बिक्कू सिंह पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र ओझा, बीरेंद्र सिंह एवं अशोक सिंह, राकेश सिंह, मुन्ना सिंह, नीरज कुमार सिंह, अरविंद पांडेय, भरत दास, अवधेश सिंदुरिया, मुन्ना प्रसाद, ज्योतिभूषण सिंह, बाबर अली, संजय शुक्ल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!