गोपालगंज

गोपालगंज: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 34वॉ दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी

गोपालगंज: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 34वॉ दिन की अध्यक्षता अनस सलाम ने किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जनता की भावनाओं का ख्याल बिल्कुल नहीं कर रही है, ऐसी सरकार को जनता उखाड़ कर फेंक देगी जैसे दिल्ली में फ़ेक दी। सरकार संविधान विरोधी है, दलित विरोधी है नागरिकता संशोधन कानून के बहाने वह इस देश में मनुस्मृति लागू कराना चाहती है। अनस सलाम ने कहा की सरकार इस देश के बुनियादी सवालों से ध्यान हटाने के लिए सीएए का कानून लेकर आई है।

वहीं सभा को संबोधित करते जैनब नसीम ने कहा सरकार अगर शाहीन बाग के आंदोलन को दबाना चाहेगी तो हम लोग देश के प्रत्येक चौराहे को शाहीन बाग की तरह गुलजार कर देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक इस काले कानून को वापस नहीं ले लेती यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 34वॉ दिन भी महिलाओं की बड़ी संख्या देखने को मिली। धरना प्रदर्शन में अनवर अली पप्पू , राजकिशोर राम, मेराज अहमद , राजा पासवान, परवेज़ अहमद , सुभाष सिंग ,अनिता देवी ,मंजू कुमारी मोहम्मद शोहेब , सीता देवी, पिंकी देवी शाहबाज अली , तबरेज आलम, नौशाद अली सहजाद आलम समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!