गोपालगंज में घर का ताला तोड़कर लाखो की चोरी, घर का पूरा सामान चोरी कर ले गए अज्ञात चोर
गोपालगंज में हाल के दिनों में नगर थाना क्षेत्र में जहा चोरी की वारदात बढ़ी हुई है। वही पुलिस पेट्रोलिंग के बावजूद चोर बढ़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है। जबकि चोरी की वारदात का विरोध करने पर आज तडके अपराधियो ने फायरिंग भी की। लेकिन इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस चोरी की वारदात में चोरो ने घर में रखे करीब 15 से 18 लाख रूपये के गहने, साड़ी कपडे और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। घटना नगर थाना के थावे रोड स्थित गोसाई टोला की है।
बताया जाता है घर के सदस्य अपने घर में ताला बंदकर कई दिनों से छपरा गए हुए थे। तभी आज मंगलवार को तडके चोरो ने घर में रखे सभी कीमती सामन लेकर फरार हो गए। बताया जाता है की गृह स्वामी का नाम पूर्ण चन्द्र पाण्डेय है। वे अपने भाई रमेश चन्द्र के साथ कई दिनों से छपरा गए हुए थे। यहाँ शहर के गोसाई टोला स्थित उनके घर में लाखों रूपये के कीमती सामान रखा हुआ था। लेकिन आज तडके चार बजे चोर उनके घर में घुसे और घर के एक एक सामान को खंगाल कर अपने साथ लेकर चले गए। जबकि चोरी की वारदात के समय जब गोसाई टोला मोहल्ले में एक युवक ने पूर्णचंद्र पाण्डेय के घर के बाहर संदिग्ध हालत में खड़े दो युवको से पूछताछ की तो दोनों संदिग्ध चोरो ने युवक पर फायरिंग की और फरार हो गए।
घर के गृह स्वामी रमेशचंद्र पाण्डेय के मुताबिक वे छपरा गए हुए थे। आज ही वापस लौटे है। जब वापस लौटे तो देखा की उनके घर के सभी सामान गायब है। उनके घर में अलमीरा में करीब 15 से 18 लाख का गहना और कीमती सामान, एलइडी टीवी सबकुछ चोरी कर लिया गया है। कोई भी कीमती समान नहीं बचा है। वही इसी मोहल्ले के युवक मनीष कुमार ने बताया की जब वे सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकले थे।तभी दो संदिग्ध युवको से उन्होंने पूछताछ की तो उनके ऊपर फायरिंग कर अपराधी भाग गए. इन्ही अपराधियो की चोरी के दौरान का विडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है।
मौके पर पहुची नगर थाना पुलिस के एसआई पंकज कुमार चौधरी ने बताया की मौके से एक खोखा भी बरामद हुआ है। इसके साथ परिजन लाखो रूपये की चोरी की रपट लिखाये है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे है. पुरे मामले की छानबीन की जा रही है। बहरहाल गोपालगंज में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसकी वजह से लोगो की नींद हराम हो गयी है।