गोपालगंज के विजयीपुर में गैस सिलेंडर में लगी आग, हजारों की सम्पति जल कर हुआ राख
गोपालगंज के विजयीपुर थाने के विजयीपुर गांव में गैस सिलेंडर में आग लगने से हजारों की सम्पति जल कर राख हो गई। आग गांव के सुदर्शन मिश्र के घर तब लगी जब वे चाय बनाने के लिए गैस सिलेंडर जलाये। जैसे ही सिलेंडर में माचिस जलाते ही आग पकड़ लिया। आग लगने के बाद घर के सभी लोग महिला व पुरूष घर से बाहर निकल कर शोर मचाना शुरू कर दिए। शोर सुनकर धिरे-धिरे गांव के लोग इकट्ठा होकर आग बुझाने में लग गए। बाद में आग बुझाने के लिए अनिल मिश्रा और चंदन कुमार मारड घाट से छोटा सिलेंडर लेकर आए तथा घर में घुसकर लड़कों ने पाउडर गैस के सहारे गैस को बुझाया। लगभग 40 मिनट तक गांव के लोगों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और आग बुझ गई।
सुचना पाकर मौके पर विजयीपुर थाने के थानाध्यक्ष संजीत कुमार और ए एस आई सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुच गये और भोरे फायर ब्रिगेड को भी सुचना दे दी। लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी।