गोपालगंज के उचकागांव में शिविर आयोजित कर दो सौ दिव्यांगों की हुई जांच, प्रमाण पत्र हुआ वितरण
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड मुख्यालय पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय पटना के निदेशक के निर्देश के आलोक में लगाए गए शिविर में पहुंचे दो सौ दिव्यांग जनों के शारीरिक जांच कर उनके बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
इस दौरान मौके पर पहुंचे हड्डी रोग एवं मांस पेशी रोग विशेषज्ञ डॉ अमर कुमार, डॉ सुजीत कुमार, आंख रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरके सिंह और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ओपी लाल के द्वारा शिविर में आए लगभग 200 दिव्यांग जनों की बारी बारी से शारीरिक जांच किया गया। जिसके बाद उनके बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख रामाशीष सिंह ने कहा कि दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र निर्माण के लिए कम से कम तीन एमबीबीएस चिकित्सकों की आवश्यकता होती है। परंतु जिले के कई अस्पतालों में एक साथ तीन चिकित्सकों की कमी के कारण दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसको देखते हुए मेरे द्वारा सरकार से प्रत्येक प्रखंड में शिविर लगाकर प्रमाण पत्र बनवाने के की मांग की गई थी। जिसके आलोक में सरकार द्वारा मेरी मांगों को गंभीरता से लिया गया और क्रमवार सभी प्रखंडों में शिविर लगाकर सरकार द्वारा दिव्यांग जनों की जांचोपरांत प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। ऐसे दिव्यांग जनों को अब प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिले की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी और ना ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शिविर का आयोजन बुनियाद संजीवनी सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित किया गया था।