गोपालगंज

गोपालगंज में एनआरसी एवं सीएए को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने पीएम एवं सीएम का पुतला किया दहन

गोपालगंज में भी एनआरसी और सीएए को लेकर राजद कार्यकर्ताओ के द्वारा जहा जमकर प्रदर्शन किया गया। वही प्रदर्शनकारी राजद कार्यकर्ताओ ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. राजद का यह धरना प्रदर्शन और पुतला दहन का कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडो मुख्यालयों में किया गया।

इस क्रम में राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने आज अम्बेडकर चौक पर पुतला दहन कर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया। इस अवसर पर बोलते हुए इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को तानाशाह करार देते हुए कहा कि सरकार इस काले कानून को लागू कर देश मे गृहयुद्ध की स्थिति पैदा कर दी है। आज देश का संविधान खतरे में है, देश के बुद्धिजीवी और छात्र सड़कों पर हैं और सरकार तानाशाही पर उतारू है। उन्होंने कहा कि राजद केंद्र की विभाजनकारी नीतियों को किसी भी कीमत पर सफल नही होने देगा। इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राजद का संघर्ष जारी रहेगा। इस क्रम में 11 जनवरी को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर विशाल धरना दिया जाएगा। मौके पर राजद महासचिव मो सोनू, नगर अध्यक्ष रविन्द्र महतो, अनिल प्रजापति, परवेज़ आलम, मुकेश यादव, पिंटू यादव, बिनोद साह, सुनील पांडेय आदि मौजूद थे।

वहीं इस पुतला दहन कार्यक्रम मद्देनजर कटेया प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य चौक पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार साधु, जिला महासचिव आनंद राय,नगीना यादव, कर्मचारी यादव ,अशरफ हुसैन गोलू, ईशु मियां,बिकाऊ चौबे, मोहम्मद एजमुल्लाह,प्रभुनाथ राय,उमेश राय, लक्ष्मण यादव, उपेंद्र यादव, सुरेश बैठा,रविंद्र ठाकुर, सुग्रीव कमकर के साथ ही राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!