गोपालगंज: वैश्य समाज के वार्षिकोत्सव में दिखी एकजुटता, राजनीतिक भागीदारी की भी उठी आवाज
गोपालगंज में मीरगंज शहर के गणेश मैरेज हॉल में वैश्य परिवार सेवा समिति का वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें वैश्य समाज के लोगों ने एकजुटता दिखायी। इस दौरान वैश्य समाज ने एकजुटता बनाए रखने को लेकर वैश्य खुलकर चर्चा की। कार्यक्रम का उदघाट्न शिक्षक कृष्ण कुमार, ओमप्रकाश केशरी, पूर्व वार्ड पार्षद राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इसके बाद व्यवसायियों ने वैश्य परिवार में एकता को लेकर अपने-अपने विचार रखे। साथ ही वैश्य समाज को बदलते समय के अनुरूप ढालने पर गहन चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक हर्षवर्धन प्रकाश ने की। जबकि मंच संचालन अनिल केशरी ने किया।
इस अवसर पर संगीत शिक्षक कृष्ण कुमार ने कहा कि आज समाज के हर वर्ग में व्याप्त विषमता को दूर करने में एक दूसरे के सहयोग की जरूरत है। इसी से हमारा देश आगे बढ़ सकता है। वहीं शिक्षक ओमप्रकाश केसरी ने वैश्य परिवार में आपसी तालमेल के साथ एक दूसरे की मदद करने की बात कही। व्यवसायी विजय सोनी ने कहा कि समय की मांग को देखते हुए यदि वैश्य परिवार एकजुट होगा तो ये समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा। पूर्व नगर अध्यक्ष ज्योति भूषण ने भी वैश्य समाज की एकता व उत्थान पर बल देते हुए आपस में सहयोग की बात कही।
मौके पर कामेश्वर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद, शेखर गुप्ता, मनोज प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, ऋषि कुमार, अरुण प्रसाद, गुड्डू कुमार, जितेंद्र कुमार, पिंटू कुमार, अनमोल प्रसाद, राजू प्रसाद गुप्ता, अमरनाथ प्रसाद, राजू प्रसाद, अजीत कुमार, मनोज प्रसाद, मनोज जायसवाल, कन्हैया प्रसाद, आलोक, राजू जयसवाल, शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे।